रानी: सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पौत्री की शादी में युवाओं ने डीजे पर जमकर किया डांस
Rani, Pali | Nov 22, 2025 रणकपुर होटल लाल बाग रिसोर्ट पर सिक्कीम्म के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पौत्री कोमल माथुर की शाही अंदाज में शादी आयोजित हो रही है ।शादी समारोह में वी आई पी मूवमेंट के साथ माथुर परिवार में यह लम्हा खुशियों भरा नजर आ रहा है युवा डीजे की धुनों पर डांस सहित शादियां की रस्म रिवाज के साथ अनोखे अंदाज में शादी आयोजित हो रही है ।