लोहाघाट: लोहाघाट पुलिस ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को प्रभारी थाना अध्यक्ष एसएसआई भुवन चन्द्र आर्य ने दोपहर दो बजे बताया कि आरोपी शिक्षक बलवंत रौतेला निवासी कोलीढेक लोहाघाट पर पूर्व में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोहाघाट निवासी मोहित पांडेय के साथ 31 लाख रुपये की ठगी करके फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने का आरोप था। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।