मुज़फ्फरनगर: भोपा रोड पर मौत का जाल, 19 पेपर मिलों को नोटिस, हादसों का इंतजार खत्म, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई
मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर गीली स्लज और मैली से सड़क खतरनाक हो गई थी। महीनों की शिकायतों के बाद 17 दिसंबर 2025 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 19 पेपर मिलों को नोटिस दिया। तीन दिन में स्लज हटाने का अल्टीमेटम मिला। नोटिस के बाद फैक्ट्री मालिकों ने गुरुवार को JCB लगाकर सड़क साफ करने की करवाई शुरू कर दी है। जिससे हादसे कम होंगे और राहगीरों ने राहत की सांस ली है।