ऋषिकेश: परशुराम चौक के पास आबकारी की चेकिंग के दौरान 20 बीघा बाबू ग्राम निवासी स्कूटी सवार रोशन पुत्र आत्माराम गिरफ्तार
आबकारी टीम ऋषिकेश के द्वारा परशुराम चौक के पास चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार रोशन पुत्र आत्माराम निवासी 20 बीघा बापू ग्राम को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।