भिंड नगर: दावत होटल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत दावत होटल के पास अज्ञात बाहन की टक्कर से एक की मौत हो गई और दो गम्भीर रुप से घायल हो गए।दरअसल बुधबार की रोज सुबह करीब 5 बजे स्वेता,रोशनी,सतेंद्र दौड़ लगा रहे थे तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे अज्ञात बाहन ने स्वेता,रोशनी,सतेंद्र को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया घटना में स्वेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और रोशनी सतेंद्र गम्भीर रू