शहीद झामा मैदान बेलहर में चल रहे बेलहर टी-20 में मंगलवार को 5वां मुकाबला खेला गया। शाम करीब 4: 30 बजे तक हुए मैच में एसके इलेवन बांका ने वाईसीसी राजपुर को 5 विकेट से हराया। विजेता टीम के मोल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसे ₹500 नगद व ट्राफी दिया गया। वहीं राजपुर टीम के सुमन गिल को हैट्रिक 6 मारने पर नगद एक हजार का पुरस्कार दिया गया।