मड़ावरा में तहसील के सामने शुक्रवार को सुवह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार इको कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ मीटर तक बाइक चालक घसिटता चला गया। इसके बाद जैसे ही इस घटना की जानकारी तहसीलदार को चली तो तहसीलदार मौके पर पहुँचे और बाइक चालक को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य मड़ावरा ले आये जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।