शामली: टिटौली में छज्जे के विवाद में महिला से की गई मारपीट, कार्रवाई न होने पर महिला थाने पहुंची
Shamli, Shamli | Nov 19, 2025 बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गांव टिटौली निवासी महिला निर्मला परिजनों के साथ थाना आदर्श मंडी पहुंची। महिला ने बताया कि 27 अक्तूबर को छज्जा निकालने के विवाद को लेकर दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पुलिस में करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हुई। महिला ने दोबारा से थाना आदर्श मंडी पहुंचकर पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।