टांडा: अंबेडकरनगर में सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्रवाई तेज, बिना हेलमेट पर चालान, 15 वाहनों पर ₹11600 जुर्माना, तीन वाहन सीज
अंबेडकरनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को दोपहर 2:00 बजे करीब उप संभागीय परिवहन अधिकारी और प्रभारी यातायात के संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया, बिना हेलमेट पर चालान और अब तक 15 वाहनों पर 11600 का जुर्माना लगाया तीन वाहन सीज किए गए हैं नशे में ड्राइविंग करने वाले पर ₹30000 का शमन शुल्क लगाया गया है। संयुक्त टीम ने गौहन्ना चौराहा, दोस्तपुर रो