किरनापुर: ग्राम बापड़ी में मेले का आयोजन, 'झुमगे मया छत्तीसगढ़ी' कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक
ग्राम बापड़ी में आयोजित वार्षिक मेले के दौरान झुमगे मया छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन बुधवार गुरुवार की मध्यरात्रि किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे ने उपस्थिति दर्ज कराई और समस्त ग्रामवासियों तथा आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं। विधायक ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन ग्रामीण परंपराओं के संरक्षण ए