सिमरी बख्तियारपुर: मुंदीचक गांव में समाजसेवी ने 50 परिवारों को तिरपाल बांटे, आंधी में उड़ गए थे सैकड़ों घर
बनमा इटहरी के इटहरी पंचायत में पिछले चार-पांच दिनो ं से जारी आंधी-तूफान और तेज बारिश ने कई गरीब परिवारों को बेघर कर दिया है। शनिवार देर शाम आई आंधी और बारिश से प्रभावित 50 परिवारों को पंचायत के समाजसेवी वीरेंद्र कुमार यादव ने तिरपाल वितरित किए।