रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर पंचायत के मुशहरी गांव में जैनुल मियां के दालान में अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना में लकड़ी और मवेशियों के खाने के लिए रखे गये पुआल जलकर राख हो गया। हालांकि मवेशियों को कोई क्षति नहीं है। जानकारी सोमवार सुबह करीब 11 बजे मिली।