रविवार को नगरोटा में आयोजित संघर्ष से समाधान अधिवेशन में शाहपुर के क्षत्रिय घृत बाहती चांग महासभा के अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी, सचिव चौधरी सुनील दत्त, प्रधान बलबीर चौधरी, हरिकिशन चौधरी संजीव कुमार ने भाग लिया। इस एकदिवसीय अधिवेशन में विभिन्न महासभा विधानसभा क्षेत्र से आए हुए व्यक्तियों ने ओबीसी आरक्षण संबंधी अपने विचार रखें।