शाहपुर: नगरोटा में संघर्ष से समाधान अधिवेशन में शाहपुर के क्षत्रिय घृतवाहती चांग महासभा के अध्यक्ष करतार सिंह ने लिया हिस्सा
Shahpur, Kangra | Oct 19, 2025 रविवार को नगरोटा में आयोजित संघर्ष से समाधान अधिवेशन में शाहपुर के क्षत्रिय घृत बाहती चांग महासभा के अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी, सचिव चौधरी सुनील दत्त, प्रधान बलबीर चौधरी, हरिकिशन चौधरी संजीव कुमार ने भाग लिया। इस एकदिवसीय अधिवेशन में विभिन्न महासभा विधानसभा क्षेत्र से आए हुए व्यक्तियों ने ओबीसी आरक्षण संबंधी अपने विचार रखें।