कांधला थाना क्षेत्र के एलम बाईपास मार्ग पर एक अनियंत्रित बस ने बाइक में साइड मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला भी शामिल बताई गई है। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।