महसी: CISF जवान अमित के घर लौटने पर महसी में जश्न, गांव में उमड़ा जनसैलाब
महसी क्षेत्र के मोरहवा बहोरिकपुर में उस समय उत्सव का माहौल बन गया, जब सीआईएसएफ में नवनियुक्त जवान अमित कुमार त्रिवेदी ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे। केरल में पहली तैनाती पाने वाले अमित के आगमन पर ग्रामीणों ने बैंड-बाजे व देशभक्ति नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों व परिजनों ने अमित को फूल-मालाएं पहनाईं और मिठाइयां बांटकर खुशी जताई।