गिरिडीह: गांडेय: सड़क हादसे में घायल महेशमरवा गांव निवासी के 16 वर्षीय पुत्र की मौत
सड़क हादसे में घायल गांडेय के महेशमरवा गांव निवासी गुलाब राय के 16 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत रविवार की रात को इलाज के क्रम में हुई।सोमवार को 10 बजे मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया।मुकेश कुमार व विजय कुमार रिश्ते में चचेरे भाई शनिवार की शाम को एक ही बाईक में सवार होकर पीरटांड़ के खुदीसार अपने रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे