पयामे इंसानियत सोसायटी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय मनोहर थाना द्वारा क्लॉथ डोनेट कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों मे नि:शुल्क कपड़ो का वितरण किया गया । मोलाना इंसाफ शेख ने बताया कि जिसमे सोसायटी द्वारा समुदाय के लोगो से अतिरिक्त कपड़ो को इखट्टा किया गया। साथ ही कुछ दानदाताओं द्वारा नए गरम कपड़े व कम्मल भी शामिल किये गए।