सिहोरा के गंजता तालाब में डूबने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सिहोरा निवासी अशोक कुमार बर्मन उम्र 43 वर्ष शुक्रवार सुबह गंजताल तालाब के किनारे बैठा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर तालाब में गिर पड़ा।