खंडवा: खंडवा सांसद और छिंदवाड़ा सांसद दोनों की दादाजी की निशान यात्रा मंगलवार को पहुंचेगी खंडवा, विधायक ने दी जानकारी
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू क निकली निशान यात्रा मंगलवार को खंडवा के दादाजी धाम पहुंचेगी। छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू 13 दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं यह यात्रा मंगलवार को खंडवा के धूनी वाले मंदिर में समाप्त होगी। खंडवा विधायक कंचन तनवे ने सोमवार शाम 4:00 बजे मीडिया को यह जानकारी दी।