गुरुवार की देर शाम 5 बजे नव वर्ष पर जाई-बाई माता के दर्शन कर बाइक से घर लौट रहे दो युवक बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि बाइक फिसलने से विजय पिता जयराम व भोला पिता जयराम निवासी बलखड़ (पंधाना) घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में भर्ती कराया गया है।