टाटीझरिया के बेड़मक्का में जंगली हाथी का उत्पात, फसल व ड्रिप सिस्टम रौंदा। टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार झुंड से विभक्त एक जंगली हाथी गोधिया से होते हुए खैरा पंचायत में प्रवेश कर गया, जिससे पूरे इलाके के ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। हाथी ने बेड़मक्का गांव में उत्पात मचाया है।