कटकमसांडी: हजारीबाग स्टेडियम में 101 जोड़ियों की शादी के लिए विवाह मंडप तैयार
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत 101 जोड़ियों की शादी रचाने के लिए विवाह स्थल हजारीबाग स्टेडियम ( पुराना बस स्टैंड के समीप) में आज मंगलवार को 5 बजे तक विवाह मंडप तैयार हो गया हैं। विवाह स्थल हजारीबाग स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।