शाजापुर: MLB स्कूल में विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित DEO ने विद्यार्थियो द्वारा बनाए मॉडलस का अवलोकन किया प्रोत्साहित
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवारिया स्थित एम एल बी उमावि शाजापुर में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी आर एस शिप्रे द्वारा की गई। इस दौरान DEO शिप्रे ने सहभागिता कर रहे विद्यार्थियों के मॉडलस का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।