सुबेहा थाना क्षेत्र में एक मूक-बधिर बेवा बुजुर्ग महिला की पैतृक संपत्ति को धोखाधड़ी से किसी अन्य के नाम कराए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ननद ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। शुक्रवार करीब 2 बजे असंद्रा गांव निवासी जगपता ने बताया कि उनके भाई की मृत्यु के बाद उनकी भाभी सुनीता के नाम संपत्ति दर्ज थी।