बुधवार को 2 बजे घुघली के ग्राम सभा भुवना में के एम सी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सौजन्य से "स्वास्थ आपका साथ हमारा "के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेडिसिन,स्त्री एवं प्रसूति रोग,नेत्र तथा अस्थि रोग विशेषज्ञों ने रोगियों के सेहत की जांच की तथा उपचार के साथ परामर्श दिया।