टुंडी प्रखंड के कोकराद, बाड़ेडीह समेत विभिन्न गांव में सोहराय पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां लोग मांदर की थाप पर थिरकते नजर आ रहे हैं। जहां लोग पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार बरद खुटा का भी आयोजन कर रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार शाम करीब 4:00 कोकराद, बाड़ेडीह में रतनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आजाद अंसारी ने मांझी बूढ़ा, जोग मांझी, वं अन्य को अंग ....