उज्जैन शहर: चक्रतीर्थ श्मशान घाट में बाबा बमबम नाथ महाराज का बीमारी से निधन, महाकाल को चढ़ाते थे भस्म
उज्जैन के चक्रतीर्थ स्थित श्मशान घाट में निवासरत बाबा बमबम नाथ महाराज का बीमारी के चलते निधन हो गया। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने पर बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से अनुयायियों में गहरा शोक व्याप्त है। बता दे की बाबा बम बम नाथ महाराज कई वर्षों से महाकाल को कई वर्षो से भस्म चढ़ाते थे।बाबा के शिष्य अ