डोईवाला: सनगांव–शीला चौकी मार्ग पर हाथियों की लगातार मूवमेंट, मंगलवार शाम से रातभर तक दिखे हाथियों के झुंड
डोईवाला के सनगांव–शीला चौकी मार्ग पर इन दिनों हाथियों की लगातार मूवमेंट बनी हुई है। मंगलवार शाम से लेकर रातभर तक कई बार हाथियों के देखे जाने की सूचना मिली है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों से अपील है कि पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करें। जंगल क्षेत्र में वाहन की गति धीमी रखें और अनावश्यक रुकने से बचें। वन विभाग की टीम भी लगातार गश्त में जुटी है।