सलेमपुर: लार में नगर पंचायत कार्यालय पर इंदिरा वार्ड की महिलाओं ने सड़क, बिजली, पानी और नाली को लेकर किया प्रदर्शन
लार की नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार की दोपहर 12:00 बजे इंदिरा वार्ड की बड़ी संख्या में महिलाओं ने वार्ड में बुनियादी सुविधा न होने का आरोप लगाते हुए, जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता ने मोहल्ले के लोगों से 15 दिन का समय मांगा ।वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 15 दिन में अगर नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।