सरवाड़: सरवाड़ में भारत के सुप्रसिद्ध कोमी एकता के प्रतीक हज़रत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स आज से पूरे अकीदत और शान-ओ-शौकत के साथ शुरू हो गया। उर्स के आगाज पर दरगाह के बुलंद दरवाजे पर परंपरागत रूप से उर्स का झंडा से चढ़ाया गया। जिसके साथ ही क्षेत्र में उर्स का रूहानी माहौल बन गया। उर्स के झंडा का जुलूस बस स्टैंड से प्रारंभ होकर शहर