दरभंगा: आगामी रामनवी पर्व को लेकर लहेरियासराय पुलिस लाइन से निकली गई फैलेग मार्च
आगामी रामनवमी पर्व को लेकर के लहेरियासराय पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाली गई। जिसमें दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। जो दरभंगा शहर के लहेरियासराय पुलिस लाइन से निकलते हुए विभिन्न चौक चौराहे होते हुए नगर थाना, विश्वविद्यालय थाना, बेंता थाना पहुंच तैयारी का जायजा लिया गया।