वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर सागर जिले के राहतगढ़ थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गई,,जिसमे थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे,,कार्यक्रम 9,30 पर स्टार्ट हुआ था और करीबन 11,30 पर समाप्त हुआ,यह कार्येक्रम मध्यप्रदेश पुलिस और हार्टफुलनेस संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया था,जिसमे तनाव मुक्ति और ध्यान केंद्र की थीम को लेकर ध्यान करवाया गया।