उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के सिन्दू गांव में पेंथर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत छा गई है। गुरुवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार पैंथर ने घर के बाहर एक श्वान का शिकार करने का प्रयास किया। दरसल सिन्दु गांव में पेंथर ने मुख्य बाजार में आकर घर के बाहर बेठे श्वान पर अचानक हमला कर दिया। गांव में अन्य श्वान के भोंकने की आवाज सुनकर लोग मौके पर आ गए।