हाथरस: मोहल्ला विष्णुपुरी के चौराहा पर बारात चढ़ते समय बारातियों और स्थानीय लोगों में हुई मारपीट, कई लोग हुए चोटिल
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी के चौराहे पर सोमवार रात 10:30 बजे के लगभग बारात चढ़ते समय बारातियों का स्थानीय लोगों में मारपीट हो गई जैसे ही इस बात की जानकारी बारातियों को हुई कई दर्जनों की संख्या में दोनों तरफ से जमकर कई देर तक पथराव हुआ इस मारपीट में कई चोटिल हो गए मौके पर 112 पुलिस की चार गाड़ी और इलाका पुलिस पहुंच गयी घटना cctv में कैद हुई!