सामरी कुसमी : हिंडालको बॉक्साइट खनन में लगी ट्रक सामरी की ओर से कुसमी आ रही थी तभी जामटोली के समीप तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई है, हालांकि इस टक्कर में किसी प्रकार का चोट किसी को नहीं आया है! प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पहाड़ी रोड तथा अचानक मोड़ के कारण ड्राइवर गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया था जिससे यह हादसा घटित हुआ है!