डेगाना: ब्याज का लालच देकर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पहले कर चुका करोड़ों की धोखाधड़ी, थांवला पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्याज का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में थांवला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अशोक कुमार जाट ने जानकारी देते हो बताया कि प्रकरण में आरोपी जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी ब्याज का लालच देकर बोलने वाले लोगों से 6 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।