खटीमा: कांग्रेस कार्यालय पर विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा गांधी और लक्ष्मीबाई की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को भावपूर्ण वातावरण में देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय इंदिरा गांधी तथा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर विधायक भुवन कापड़ी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के संघर्ष,नेतृत्व,अदम्य साहस और देशहित में दिए गए असाधारण योगदान को स्मरण किया गया।