भंडरिया प्रखंड में मसीही समुदाय ने बालक यीशु के जन्मोत्सव क्रिसमस को गहरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। बुधवार की आधी रात जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, प्रखंड के दर्जन भर चर्चों में घंटे-घड़ियाल की गूंज के साथ वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। सालेम चर्च भंडरिया, कंजिया, खजुरी, टेनटांड समेत