खेत से ट्यूबवेल का स्टार्टर एवं केबिल चोरी की घटना का प्रकाश में आया 01 अभियुक्त को थाना बिलारी पुलिस ने किया गिरफ्तार बिलारी द्वारा मय हमराही पुलिस बल के प्रकाश में आये अभियुक्त इस्तिकार पुत्र खुदावक्श निवासी ग्राम ताहरपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।