फारबिसगंज: श्री राम कथा महोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना की गई
फारबिसगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव को लेकर फारबिसगंज के श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना की गई। सोमवार को दो बजे से कथा महोत्सव शुरू हुआ। इस से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने कार्यकर्ताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री राम कथा महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।