कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत चुरेगांव की सरपंच एवं बिहान स्व-सहायता समूह की सचिव फुलबती मरकाम आज महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की एक सशक्त पहचान बन चुकी हैं। फुलबती मरकाम वर्ष 2018 में समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ी।और ऋण लेकर काम कर रही है। आज वे मछली पालन से सालाना 1 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रही है।