राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-731 (NH-731)के चौड़ीकरण परियोजना के तहत पैकेज-2B (शाहाबाद बाईपास से हरदोई बाईपास) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।हरदोई-सांडी रोड पर स्थित किमी 164+954 पर बने वेहिकल अंडरपास पर गर्डर लॉन्चिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है। सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन को देखते हुए इस मार्ग पर 8 जनवरी 2026 को भारी वाहनों की रोक लगाई गई है।