नावानगर: नावानगर में उसना राइस मिल, सॉल्वेंट प्लांट व कैटल फीड प्लांट का निर्माण कार्य तेज़, 10,000 युवाओं को मिलेगा रोज़गार
भारत प्लस ग्रुप द्वारा बक्सर जिले के नावानगर में उसना राइस मिल, सॉल्वेंट प्लांट और कैटल फीड प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। बुधवार की देर रात करीब 10 बजे भारत प्लस ग्रुप के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा की।