हाटा: हाटा में खुशियों की बरसात: 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह, वरमाला के साथ मिला पौधा–नई जिंदगी की हरियाली की शुरुआत
हाटा में रविवार को हुए भव्य सामूहिक विवाह में 300 जोड़े जीवनसाथी बने। गीत-संगीत, ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से पूरा पंडाल गूंज उठा। जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद दिया और हर जोड़े को शादी सामग्री व पौधा भेंट किया। योजना के तहत आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। आयोजन सामाजिक सौहार्द और पर्यावरण संदेश का प्रतीक बना।