पटेरा: पटेरा थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, नोकझोंक का वीडियो वायरल
Patera, Damoh | Nov 10, 2025 पटेरा थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद,झड़प और नोकझोंक के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं,वायरल वीडियो में पटेरा थाना के पुलिसकर्मी और ग्रामीणों के बीच अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद होना बताया गया वायरल वीडियो पटेरा थाना क्षेत्र के तिंदनी गांव का बताया जा रहा है,ग्रामीणों के आरोप है कि गांव में शराबबंदी लागू होने के बाबजूद शराब विक रही हे।