गोरखपुर: पीड़िता ने बैनामाशुदा जमीन के निर्माण कार्य को रोकने का दबंगों पर लगाया आरोप, जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में न्याय की गुहार
पिपराईच थाना क्षेत्र की रहने वाली शीला यादव ने बताया कि हमारी जमीन 383,384 को कुछ लोगो द्वारा मिलकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।मेरे ससुर ने इन दोनों नंबरो के जमीन की रजिस्ट्री 2010 में हमारी सास के नाम से करवाया था।तभी हमने जमीन पर बाउंड्री वॉल करवा दिया।लेकिन यह लोग जमीन निर्माण का कार्य रोक दे रहे है,शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रेसवार्ता कर दी जानकारी