बस्सी: नृरसिंह महाराज के मंदिर से बैड बाजे के साथ कलश यात्रा निकली, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया
Bassi, Jaipur | Nov 29, 2025 29 नवंबर दिन शनिवार शाम 4: बजे सीताराम मंदिर का जीवन द्वारा के अंतर्गत भगवान विश्वकर्मा व हनुमान जी का चौथ माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया बस को कस्बा स्थित नरसिंह जी महाराज के मंदिर से आचा दामोदर शर्मा के संबंध में कलश पूजन व मूर्ति पूजन का विधि विधान से पूजा अर्चना करके ध्वज पूजन करके आरती कलश यात्रा के साथ भगवान नगर में भ्रमण कराय।