केवलारी: नगर के बाजार चौक में दो दुकानों में आग लगने से दुकानें जलकर राख
Keolari, Seoni | Nov 14, 2025 नगर की बाजार चौक में दो दुकानों में आग लगने से जल हुई राख नगर केवलारी की बाजार चौक में आज दिन शुक्रवार की सुबह 5 बजे करीब अज्ञात कारणो के चले दो दुकानो में आग लगने से दोनो दुकान का समान जल कर राख हो गया। घटना स्थल में डायल 112 पुलिस पहुंचकर एवं स्थानीय नागरिको की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु जब तक बहुत देर हो गयी थी दुकान पूरी तरह से जल चुक