खगड़िया: बेलाही और रैठा के बीच सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दो घायल, झमटा गांव में पसरा मातम
खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा मुसहरी गांव के रहने वाले मां बेटा की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि बाइक से ठूठी मोहनपुर से रैठा गांव जा रहे था। इसी के दौरान बेलाही और रैठा के बीच एक हाईवे ने जोरदार धक्का मार दिया और मौके पर ही मां बेटा की मौत हो गई है। वहीं मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के