केसठ: मुंबई हादसे में जान गंवाने वाले मुन्ना महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा केसठ, पनवेल में करते थे मजदूरी
Kesath, Buxar | Nov 29, 2025 मुंबई में काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले मुन्ना महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे उनके पैतृक गांव केसठ पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध नजर आए। परिवार और ग्रामीणों के बीच शोक और आक्रोश का माहौल बना रहा।